डीलर एसोसिएशन ने ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपा मांग-पत्र
फेयर प्राइस ऑफ डीलर एसोसिएशन जामताड़ा शाखा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपा.
जामताड़ा. फेयर प्राइस ऑफ डीलर एसोसिएशन जामताड़ा शाखा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए आवेदन को याद दिलाया. कहा कि हमारी मुख्य मांगों में अनुकंपा की उम्र सीमा हटाते हुए पूर्व के नियम लागू करने, 2जी मशीन को 4 जी में बदलने, बकाया कमिशन भुगतान करने व कारोना काल में जमा कराये गये खाली जूट बोरा का मूल्य भुगतान करने, कमीशन में बढ़ोतरी आदि शामिल है. जिला डीलर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने कहा जामताड़ा विधायक वर्तमान में मंत्री हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता सहयोगी हैं. मुख्यमंत्री से मिलकर हमारी मांगों को पूरा किया जा सकता है. मौके पर मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, विनय भगत, अनिल साव, सचिन सेन, महेंद्र यादव, अरुण साह, पप्पू राव, हृदय वाणी आदि मौजूदथे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है