जामताड़ा. डीलर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के समीप जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर संघ के विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीलर एसोसिएशन की कई मांगें है, जो लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक मांगों पर सरकार की ओर से अमल नहीं हुआ है. कहा डीलरों की कई समस्याएं हैं, इन समस्याओं के कारण रोज ग्राहकों से दो-चार होना पड़ता है. बैठक के बाद डीलर एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर डीएसओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, महावीर मोदी, सुनील सिंह, राजेश बाउरी, मधुसूदन मंडल, शांति घोष, रघु मंडल, असगर अंसारी, रवींद्रनाथ मंडल, शंभू राय आदि डीलर मौजूद थे.
ये हैं मांगें.
ई-पोस मशीन को 4जी करते हुए नेटवर्क सर्वर दुरुस्त कराया जाए. पोस मशीन में आधार सुधार का ऑप्शन दिया जाए. क्योंकि अनेकों लाभुकों का आधार यत्र-तत्र डाला हुआ है. इससे ई-केवाईसी में असुविधा हो रही है. वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चों का अंगूठा ई-पोस नहीं ले रहा है, जिससे ई केवाईसी में समस्याएं आती है, ग्रीन कार्ड का खाद्यान्न चना दाल, नमक का कमीशन का भुगतान अविलंब करने किया जाए. ई-केवाईसी करने के लिए में प्रति लाभुक सदस्य 10 रुपये मेहताना दिया जाए. कोरोना काल में वापस लिए गए खाली जुट के बोरा का भुगतान के लिए बार-बार पत्राचार एवं अनुरोध करने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. इसका अविलंब भुगतान किया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है