छह महीना पहले हुई थी मृतका भूमिका की शादी, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने बांकुडीह गांव के संजय मंडल के घर से शुक्रवार की सुबह पंखे से लटका हुआ उनकी पत्नी का शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 7:34 PM

नारायणपुर. पुलिस ने बांकुडीह गांव के संजय मंडल के घर से शुक्रवार की सुबह पंखे से लटका हुआ उनकी पत्नी का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह किसी ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि संजय मंडल के घर पर उसकी पत्नी भूमिका देवी (18 वर्ष) ने फंदे से लटक कर जान दे दी है. इसके बाद थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर वैभव कुमार सिंह, पिंटू कुमार दलबल के साथ बांकुडीह के संजय मंडल के घर पहुंचे. पुलिस जब पहुंची तो मृतका का शव पलंग पर था. पंखे में हरे रंग का दुपट्टा लगा हुआ था. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद विवाहिता के मायके वाले गिरिडीह जिले के कोलडीहा से बांकुडीह गांव पहुंचे. विवाहिता के पिता महेश शाह ने कहा कि गुरुवार देर रात् को बेटी से बात हुई थी. वह कह रही थी कि पति लड़ाई झगड़ा कर रहा है. आपलोग आकर मुझे अपने साथ ले चलिए, लेकिन शुक्रवार की सुबह पुनः दामाद ने फोन किया और आने से मना कर दिया. इसके बाद शायद यह घटना हो गयी होगी. मृतका के पिता और माता का सीधे तौर पर कहना है कि बेटी की हत्या हुई है. हत्या की इस घटना को छुपाने के लिए उसके ही पति ने जानबूझकर आत्महत्या का रूप दिया है. शादी के दिन ही करंट से हो गई थी मृतका के सास की मौत बताया जाता है कि जिस दिन भूमिका देवी की शादी संजय मंडल से हुई उसी रात को बिजली के करंट से संजय मंडल की मां की मौत हो गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान कर इस मामले में यूडी केस दर्ज किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पूरे मामले के मुख्य अभियुक्त और मृतक के पति संजय मंडल की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उससे कोई बाल बच्चा नहीं हुआ. इसके बाद दोनों में सामाजिक समझौता के तहत तलाक हो गया. फिर छह महीना पहले ही भूमिका देवी से इसकी शादी हुई. इधर घटना के बाद पुलिस ने जामताड़ा से फॉरेंसिक टीम को भी बुलायी. तीन सदस्य फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर घंटों जांच पड़ताल की और कई सैंपल भी लिए. घर के बाहर जुटी थी लोगों की भीड़, पर सभी थे मौन घटना के बाद संजय मंडल के घर के बाहर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी, लेकिन भीड़ में से कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर रहा था. पुलिस को भारी फजीहत के बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए हस्ताक्षर के लिए गवाह मिले. वह भी मायके वाले. ग्रामीण दूर-दूर ही छटक रहे थे. इधर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य अभियुक्त मृतक के पति संजय मंडल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी सूचना मिलते ही बाकुडीह गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया. मृतका भूमिका देवी के पति संजय मंडल को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मृतका के परिजन के शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. – चंदन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version