नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी पहाड़गोड़ा स्थित गिरिधारी मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शिवरात्रि महोत्सव एवं दौल पूर्णिमा के अवसर पर चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं पाला कीर्तन सह होली उत्सव धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. शिवरात्रि महोत्सव को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए कतारबद्ध पूजा-अर्चना कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में साफ-सफाई, रंग-रोगन पेयजल, बिजली आदि पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि गिरिधारी मंदिर आस्था से जुड़े रहने के कारण यहां आज से लगभग 55 साल से अधिक समय से अखंड हरिनाम संकीर्तन के अलावा कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होते आया है. जानकारी यह भी हो कि खामार मोहजोड़ी एवं हदलबांक तीनों गांव के ग्रामीणों के सहयोग से यह अनुष्ठान होती आई है. कार्यक्रम का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ शुभ गंधादिवस आयोजित की जायेगी. सदस्यों ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है. मौके पश्चिम बंगाल की मशहूर कीर्तन गायिका गौरी राय पंडित भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी. इस स्थल की धार्मिक आस्था रहने के कारण दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इसलिए ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. बैठक में कमेटी के धीरेंद्र नाथ महतो, कालीपद मंडल, स्वपन कुमार महतो, सहदेव महतो, सुजीत कुमार यादव, गुरुपद महतो, नदिया नंद महतो, नारायण मंडल, पूर्णचंद्र मंडल, प्रभाकर मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है