मां चंचला महोत्सव के ऐतिहासिक बनाने का लिया निर्णय
मां चंचला का तीन दिवसीय 12वां वार्षिक महोत्सव सफल बनाने को लेकर समाज कल्याण समिति परिसर में शुक्रवार को बैठक हुई.
जामताड़ा. मां चंचला का तीन दिवसीय 12वां वार्षिक महोत्सव सफल बनाने को लेकर समाज कल्याण समिति परिसर में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के साथ-साथ विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख स्वयंसेवक शामिल हुए. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि 16, 17 और 18 जनवरी को महोत्सव समिति की ओर से मां चंचला का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें जामताड़ा जिले के लोग अपनी-अपनी स्वेच्छा से इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपना-अपना योगदान देने जा रहे हैं. ग्रामीण स्तर के प्रमुख स्वयंसेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नारायणपुर, करमाटांड़, पाबिया, गोपालपुर, नाला, बागडेहरी, बिंदापाथर, कुंडहित के प्रमुख स्वयंसेवक शामिल हुए. 16 जनवरी को आयोजित भव्य कलश शोभायात्रा में भाग लेने वाली हजारों माताओं-बहनों के आने जाने सहित सभी प्रकार की सुविधाओं पर चर्चा की गयी. ग्रामीण स्तर के माताएं बहनों के लिए बस की सुविधा प्रदान की जायेगी. सभी ग्रामीण भाइयों और बहनों के घरों में मां चंचला द्वादश त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए विशेष आमंत्रण-पत्र भेजा जायेगा. मौके पर संजय ओझा, कार्तिक भंडारी, रंजीत राणा, श्यामल मंडल, अरुप मांझी, आस्तिक भंडारी, सीताराम दे, मुकेश पाण्डेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है