21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:13 PM
an image

विद्यासागर. स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, यही मंत्र के साथ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में रविवार को पंचायत स्तर पर बैठक हुई. इस दौरान 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जामताड़ा जिला के सभी प्रशिक्षित योग प्रमुखों ने हर पंचायत में योग शिविर लगाने का निर्णय लिया. पतंजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष हेमंत ने कहा कि 21 जून को हर पंचायत, मोहल्ला, गांव में योग शिविर लगाया जायेगा. जिला के बहुत सारे लोगों ने कुछ दिन पहले रांची के गुरुकुलम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. लोगों को योग के प्रति जागरूक करें. स्वामी बाबा रामदेव कहते हैं कि जो लोग प्रातः उठकर योग व्यायाम करते हैं. वे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बिल्कुल स्वस्थ बने रहते हैं. मौके पर प्रशिक्षित योग प्रमुख उपेंद्र, हराधन, अर्जुन, रविंद्र, सुधांशु, चंद्र किशोर, वरुण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version