झामुमो पंचायत कमेटी के अध्यक्ष बने दीपक तो राजीव सचिव
आसनबेड़िया एवं बनूडीह पंचायत मेंझामुमो पंचायत कमेटी का गठन किया गया.
फतेहपुर. आसनबेड़िया एवं बनूडीह पंचायत में शुक्रवार को झामुमो पंचायत कमेटी का गठन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से परेश यादव, वकील सोरेन, अशोक महतो, असीम मंडल, अशोक सिंह, गया प्रसाद मंडल पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. सर्वसम्मति से आसनबेड़िया पंचायत में दीपक चौधरी अध्यक्ष, राजीव मरांडी को सचिव, विकास हांसदा को कोषाध्यक्ष, मिनीला बास्की, राजीव हेंब्रम, सिद्दिक मियां को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं सह सचिव जियाधर महतो, परिमल हेंब्रम को सर्वसम्मति से चुना गया. संगठन मंत्री में हफरुद्दीन मियां, तुषार कांति सिंह, दुबई महतो, नरेश हांसदा, उत्पल बाउरी, अजय पहाड़िया को चुना गया. मीडिया प्रभारी में जमीरुद्दीन अंसारी को चुना गया. वहीं बनूडीह पंचायत में मिशील हेंब्रम, सचिव अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष साहेबधन हेंब्रम, मीडिया प्रभारी बाबूलाल मरांडी, उपाध्यक्ष तपन चित्रकार, रविलाल टुडू, गयासुद्दीन को चुना गया. सह सचिव सोनालाल हेंब्रम, मुनीलाल कोल, राजीव मंडल, संगठन मंत्री निरंजन मंडल, अरुण पावरिया, प्रदीप महतो को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्यों में विशेश्वर पावरिया, सागेन टुडू, लखीराम टुडू, सौरव मंडल, उत्तम बेसरा, सोमलाल पावरिया, परमानंद महतो को चुना गया. मौके पर पर्यवेक्षक संयोजक मंडली के सदस्य परेश यादव ने कहा कि सभी लोग झामुमो को मजबूत बनाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार है, प्रयास करें कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा अब इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें चिह्नित करें, जिससे उन समस्याओं का समाधान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है