नाला में हर्षोल्लास के साथ मनी दीपावली व काली पूजा
प्रखंड क्षेत्र में प्रकाश पर्व दीपावली हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनायी गयी.
नाला. प्रखंड क्षेत्र में प्रकाश पर्व दीपावली हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनायी गयी. लोगों ने अपने गांव स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया. अपने अपने घरों को रंग-बिरंगे बिजली लाइटों से सजाया. वहीं अंधकार को दूर करने के लिए विभिन्न देव-देवियों के मंदिरों के अलावा अपने अपने घरों में मिट्टी के दीये एवं मोमबत्ती की रोशनी से सजाया. लोगों विशेष कर बच्चों ने पटाखे फोड़कर दीपावली की खुशी मनायी. रात को घरों, दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. धन- ऐश्वर्य से भरा-पूरा रहने की मन्नतें की. नाला, दलाबड़, मोहजोड़ी, डाबर, जगन्नाथपुर, कालीपाथर, सीतामुड़ी समेत कई गांवों में अमावस्या की रात मां काली की मूर्ति स्थापित कर भक्तिभाव से मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित किया. विधि विधान से पूजा के बाद बकरे की बलि चढ़ायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है