नाला. लोकसभा निर्वाचन में नाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गुणमय दास के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान डिग्री कॉलेज के सभी कर्मी व छात्र-छात्राएं शामिल थे. प्राचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत घट रहा है, जो चिंतनीय विषय है, जबकि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में हमें मतदान का अधिकार दिया गया है. इसलिए अधिकार के साथ साथ मतदान करना भी हमारा कर्तव्य है. उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि अपने दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि भयमुक्त होकर अपने स्वविवेक का प्रयोग कर पहले मतदान करें, फिर जलपान. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ठाकुर, संजीव कुमार महतो, नंद प्रसाद सोरेन, सद्दाम हुसैन, उदित कुमार मिश्रा, मदन मोहन लायक, देव मालय सिन्हा, अंकित राय, दिलीप कुमार मंडल, लाल मोहन तिवारी, गौतम चंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है