23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा डिग्री कॉलेज : स्पीकर

नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज फतेहपुर में विषय व भाषावार कुल 12 विषयों की प्रोफेसर नियुक्त किये गये हैं. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कही.

नाला. नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज फतेहपुर में विषय व भाषावार कुल 12 विषयों की प्रोफेसर नियुक्त किये गये हैं. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कही. डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने के बाद क्षेत्र के युवा विशेष कर लड़कियां काफी खुश हैं. कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यह डिग्री कॉलेज मिल का पत्थर साबित हो रहा है. विस अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विस्तार को लेकर राज्य सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है. कहा कि इससे पूर्व मैट्रिक पास करने के बाद आर्थिक रूप कमजोर रहने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे. कुछ गिने चुने परिवार के बच्चे ही पढ़ाई के लिए बाहर जाते थे. एक समय था फतेहपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए करीब 35 से 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जामताड़ा जाना पड़ता था. यही नहीं यातायात की व्यवस्था उन्नत नहीं रहने की वजह से आना-जाना कर भी शिक्षा हासिल नहीं कर पाए. मैं इस समस्या को दूर करने एवं सुलभ शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसे चुनौती के रूप में लिया. यहां डिग्री कॉलेज स्थापित कर छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. फतेहपुर प्रखंड से हर वर्ष लगभग तीन से चार हज़ार छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करते हैं. इस काॅलेज में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की भी पढ़ाई शुरू की गई है. उन्होंने क्षेत्र के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को इसका भरपूर लाभ उठाने को कहा. कहा कि मेरा प्रयास है कि इस कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू हो. एक सवाल के जवाब में विस अध्यक्ष ने कहा विपक्ष की ओर से प्रचार किया जा रहा है कि नाला में अपेक्षित विकास नहीं हुआ. जनता इससे पूर्व प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, लेकिन उन कार्यकाल में क्या विकास हुआ है ये जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ देख एवं समझ रही है आने वाले समय में जनता फैसला करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें