11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली दरबार व मिस्टर नाइट राइडर्स ने जीता क्रिकेट मैच

नारायणपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट दो टीम के बीच खेला गया.

नारायणपुर. आइपीएल की तर्ज पर प्रखंड के खेल मैदान में चल रहे नारायणपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की उमंग जोरों पर है. सोमवार को दो मैच खेले गये. प्रथम मैच में दिल्ली दरबार इलेवन की टीम ने खतरा क्लब महतोड़ीह की टीम को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली दरबार चार विकेट नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर में कुल 154 रन बनाये. जवाब में खेलने खतरी क्लब महतोड़ीह की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 131 रन ही बना सकी. वहीं, दिल्ली दरबार ने 21 रन से मैच जीत लिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले महमूद को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उधर, दूसरे मैच में मिस्टर नाइट राइडर्स की टीम ने दलदला एकादश को हराया. मैच काफी रोमांचक रहा और अंतिम समय तक दर्शकों की निगाहें अटकी रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिस्टर नाइट राइडर्स की टीम ने दस ओवर में 151 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए मंडल मिशनरी दलदला की टीम ने अंतिम ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन 150 रन ही बना पाए. मिस्टर नाइट राइडर्स ने 1 रन से मैच जीत लिए. जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया. आयोजन को सफल बनाने में हरि राय, रोहित कुमार, बहादुर मंडल, रंजीत पांडेय, केतन कुमार, अफजल आदि की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें