Loading election data...

जुम्मन मोड़ में बिजली सब स्टेशन निर्माण कराने की मांग

झारखंड कल्याण मोर्चा ने नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर क्षेत्र के समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मांग-पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:04 PM

जामताड़ा. झारखंड कल्याण मोर्चा ने नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर क्षेत्र के समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मांग-पत्र सौंपा. मोर्चा के अध्यक्ष हेमशोल किस्कू और सचिव मौलाना सलीम कैसर ने चैनपुर क्षेत्र के जनहित मुद्दों का जल्द निराकरण का अनुरोध किया. कहा कि चंपापुर चैनपुर जामताड़ा जिला के पश्चिम सीमा में बसा है. क्षेत्र के लगभग 20- 25 गांव जामताड़ा जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र में है, जहां आज बिजली, पानी, सड़क, आवास, डॉक्टर एवं शिक्षकों की घोर कमी है, जिसका निराकरण अनिवार्य है. जुम्मन मोड़ में बिजली सब स्टेशन निर्माण कराने की मांग की है. मौके पर सऊद आलम, रतन मोहली, अनवर अंसारी, हेमलाल किस्कू, जनाब अंसारी, इतवारी मोहली, शुकर मोहली, परेश हांसदा, अंसारुल हक, निमाजी अंसारी, सज्जाद अंसारी, इमरान अंसारी, शफीक अंसारी, गुफरान अंसारी आदि थे.

ये है चार सूत्री मांगें :

जुम्मन मोड़ ( गोविंदपुर-साहिबगंज पथ ) के आसपास बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराया जाए, चैनपुर-चंपापुर प्रखंड को दर्जा के लिए अविलंब अधिसूचना जारी करवायी जाए, चितामी बराकर नदी घाट पर बांध बनाकर कृषि नहर सिंचाई योजना की स्वीकृति दिलायी जाए. चैनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में उर्दू शिक्षक पद का सृजन करते हुए उर्दू शिक्षक का पदस्थापन किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version