नेताजी की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर बंगाली पक्ष संगठन की ओर से रेलनगरी चित्तरंजन में प्रदर्शन किया गया.
मिहिजाम. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर बंगाली पक्ष संगठन की ओर से रेलनगरी चित्तरंजन में प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन रेलनगरी के तीन नंबर गेट के समीप हुआ. इससे दोनों तरफ यातायात पूरी तरह ठप हो गयी. प्रदर्शनकारियों ने चिरेका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कहा कि चिरेका प्रशासन ने अवकाश घोषित नहीं कर नेताजी के प्रति अपमान है. दिन के करीब 11 बजे प्रारंभ प्रदर्शन डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारी 23 जनवरी को चिरेका में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी चिरेका महाप्रबंधक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे, लेकिन महाप्रबंधक से मुलाकात नहीं होने पर प्रदर्शनकारियों के पांच सदस्यीय टीम ने ज्ञापन चिरेका प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा. उन्हें प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है