जामताड़ा, सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह आवास पर विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने मुलाकात की. इस अवसर पर जामताड़ा नगर की समस्याओं को बताया. कहा कुछ माह से जामताड़ा नगर के धांधडा, गायछांद इलाके के ड्रेनेज में परेशानी आ रही है. इसको लेकर उन्होंने विभागीय मंत्री को पूर्व में भी अवगत करवाया था और इस दिशा में काम शुरू भी हो गया है. उन्होंने इस विषय पर लोगों की परेशानी रखी. जामताड़ा के पर्वत विहार और लादना डैम इलाके में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन स्थलों पर विभागीय योजनाओं का लाभ देकर इसे विकसित करने की मांग की. इस पर मंत्री ने जामताड़ा उपायुक्त से बात कर जल्द उनके विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा. चमेली देवी ने बताया कि मंत्री सुदिव्य सोनू अपने विभागीय कार्यों के प्रति काफी संवेदनशील हैं और उनके नेतृत्व में पर्यटन विकास और नगर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है