जामताड़ा. झामुमो जिला कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस अवसर पर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी देने की मांग कार्यकर्ताओं ने की. बताया कि बीते 10 वर्षाें से जामताड़ा विधानसभा में झामुमो सहते आ रही है. इस बार के चुनाव में झामुमो अपना प्रत्याशी देगा और जीत का भी परचम लहरायेगा. झामुमो जिला उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ दुबे ने कहा कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया भी जामताड़ा से झामुमो काे अपना प्रत्याशी देने की मांग लगातार कर रहे हैं. इसको लेकर प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया के साथ बैठक भी की जायेगी. कहा कि वर्ष 2009 में जामताड़ा से झामुमो की जीत मिली थी. यहां झामुमो का परंपरागत वोटर है. केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि जामताड़ा में झामुमो का जनाधार है. यहां प्रत्याशी देना चाहिए. मौके पर जिला महासचिव परेश यादव, किशोर रवानी, रिजवान अंसारी, साकेश सिंह, देवाशीष मिश्रा, विजय राउत आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है