Loading election data...

रेलकर्मियों को समयबद्ध पदोन्नति देते हुए चिरेका में रिक्त पदों को भरने की मांग

चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:33 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने चिरेका में रिक्त पदों को अविलंब भरने, रेलकर्मियों को रेलवे एक्ट के तहत समयबद्ध पदोन्नति का लाभ देने का मसला जोर-शोर से उठाया. कहा कि समय पर नियमों के अनुकूल कर्मियों का पदोन्नति नहीं होने से कर्मियों में निराशा है. इसका प्रतिकूल प्रभाव कामकाज पर भी पड़ता है. धरने के समापन पर इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह के साथ सदस्यों ने चिरेका महाप्रबंधक को पदोन्नति में हो रहे विलंब को लेकर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा है कि इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल कैडर के विलय पर आश्वासन दिया गया और पदोन्नति की प्रकिया भी आरंभ कर दी जायेगी, लेकिन इसमें काफी विलंब हो रहा है. कहा कि सिविल इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारियों को विशेष रूप से फिटर ग्रेड में रिक्त पदों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुपरवाइजर, सीनियर फिटर के पद जून 2024 में भरे गये थे, लेकिन टेक्नीशियन 2 और 3 अभी भी खाली है. इसके अलावा विद्युत विभाग के कई कर्मचारी नवंबर, दिसंबर 2024 में सेवानिवृत होने वाले हैं. ये कर्मचारी अपने कॅरियर, पेंशन का लाभ और सेवानिवृत्ति की स्थिति में सुधार के लिए पदोन्नति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीनियर तकनीशियनों की पदोन्नति प्रकिया में देरी हो गयी है. कई कर्मचारी उचित पदोन्नति लाभ प्राप्त किये बिना ही सेवानिवृत्त हो जायेंगे. 25 प्रतिशत जीडीसीइ कोटा के जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों को भरने की अधिसूचना दिसंबर 2020 में जारी की गयी थी. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. वर्तमान में मैकेनिकल विभाग में 35 व इलेक्ट्रिकल विभाग में 19 पद रिक्त हैं. जीडीसीइ अधिसूचना जारी करने में देरी से कॅरियर में उन्नति की प्रतीक्षा कर रहे पात्र कर्मचारियों में निराशा है. यांत्रिक विभाग का वरिष्ठता सूची प्रकाशित हो चुका है, लेकिन पदोन्नति प्रक्रिया में कोई प्रगति नहीं आयी है. कुछ ऐसे ही हालात मंत्री स्तरीय कैडर में भी है. मंत्री स्तरीय कैडर में जी और पी शाखा में बहुत सारे पद रिक्त हैं. रिक्त पदों को न भरने से ऑनरोल स्टाफ पर अनावश्यक कार्यभार पड़ता है. धरना में इंटक के संजीव शाही, मनोज मंडल, देवाशीष मजूमदार, नेपाल चक्रवर्ती सहित काफी संख्या में सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version