महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन
महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हैवानियत की हद पार कर देने की घटना के विरोध में गायछांद यूथ क्लब की ओर से सोमवार की शाम प्रदर्शन किया.
जामताड़ा. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हैवानियत की हद पार कर देने की घटना के विरोध में गायछांद यूथ क्लब की ओर से सोमवार की शाम प्रदर्शन किया. गायछांद चौक में दीप जलाकर विरोध जलाया. क्लब के सदस्य आशीष रंजन ने बताया कि जिस प्रकार से अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से रेप कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी, उससे पूरा देश स्तब्ध है. ऐसे जघन्य कृत्य के दोषी को कठोर से कठोर सजा मिले. ताकि कोई दूसरा ऐसी घटना करने से पहले डरे. कहा महिलाओं के साथ बढ़ रही अपराध की घटनाएं चिंताजनक है, जिस परिवार में ऐसी घटना हुई है, वैसे परिवार पर क्या बीता होगा. यूथ क्लब का मांग है कि सरकार दोषी को सख्त सजा दे. मौके पर शुभेंद्र नायक, अभिजीत सर्खेल, अरूप माजी, पिंटू माजी, रॉकी, मुन्ना सर्खेल, चंदन माजी, निशा माजी, अजय दास, बाबू भंडारी, साधन माजी, पुष्पा माजी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है