13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसई ने फतेहपुर, नाला, करमाटांड़ व कुंडहित बीइइओ को भेजा पत्र, कहा जल्द करायें राशि की वसूली

25 स्कूलों के विप्रस से कुल 61,81,618 रुपये की होनी

जामताड़ा. जिले के स्कूलों में राशि भेजे जाने के बाद भी अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. इसको लेकर डीएसई कार्यालय की ओर से जिले के 25 स्कूलों के सचिवों को राशि वसूली के लिए पत्र भेजा गया है. जहां करीब 61 लाख 81 हजार 618 रुपये की वसूली करनी है. इन स्कूलों में वर्ष 2008-09 से 2012-13 में राशि दिया गया था. पर निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया. यहां ऐसे कई स्कूलों में तो तत्कालीन सचिव का निधन भी हो गया है तो कई सचिव सेवानिवृत हो गये हैं. यही नहीं कई स्कूल वर्तमान में दूसरे स्कूलाें में मर्ज भी हो गया है. ऐसी स्थिति में विभाग अब विद्यालय प्रबंधन समिति को खोजने में लगी है, ताकि राशि की वसूली हो सके. जिले के 25 स्कूलों में फतेहपुर प्रखंड में 8 स्कूल हैं, जहां राशि लेने के बाद भी अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. इसके साथ ही नाला प्रखंड में 12 स्कूल, करमाटांड़ प्रखंड में चार स्कूल व कुंडहित में एक स्कूल है. डीएसइ कार्यालय की ओर से सभी प्रखंड के बीइइओ को भेजे गए पत्र में निर्देश दिया गया है कि समग्र शिक्षा अभियान जामताड़ा की ओर से असैनिक निर्माण कार्य के लिए राशि निर्गत किया गया है, परंतु अब तक उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है और न ही बकाया राशि कार्यालय को उपलब्ध कराया है. इसको लेकर कई बार पत्र भेजा गया है, पर इस दिशा में पहल नहीं हुई है. फतेहपुर के इन स्कूलों से होगी राशि वसूली : वर्ष 2012-13 में उप्रावि डमरिया में दो लाख रुपये निर्गत किया गया था. इसी प्रकार प्रावि बाधमारा में एक लाख 72 हजार रुपये, उमवि किवोटा में दो लाख रुपये, उप्रावि आमगाछी में 1,55,789 रुपये, उप्रावि सारानपाड़ा में 98,589 रुपये, उप्रावि जरूवाडंगाल में 1,91,000 रुपये, वर्ष 2008-09 में उप्रावि आमगाछी में 44,000 रुपये व उप्रावि भेलाडंगाल में 44,000 रुपये निर्गत किया गया था. जिसे एक सप्ताह के अंदर से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश डीएसई ने बीइइओ को दिया है. नाला के इन स्कूलों में होगी राशि वसूली :वर्ष 2012-13 में उमवि डुमरिया में 1,90,336 रुपये निर्गत किया गया था. इसी प्रकार मवि चिचुरबिल में 2,38,278 रुपये, उमवि कोराबाद में 56,211 रुपये, उमवि मयुरबासा में 3,58,058 रुपये, प्रावि जीवनपुर में 59,012 रुपये, उप्रावि फांसीडंगाल में 1,50,067 रुपये, उमवि अंधारशोला में 1,80,567 रुपये, उप्रावि होदलपहाड़ी में 7,80,000 रुपये, वर्ष 2010-11 में एनपीएस दुर्गापुर में 4,31,678 रुपये, वर्ष 2008-09 में उप्रावि घटसोगेड़िया में 44,000 रुपये व उप्रावि होदलपहाड़ी में 3,91,144 रुपये निर्गत किया गया है. करमाटांड़ के इन स्कूलों में होगा राशि वसूली : वर्ष 2006-07 में उमवि जियालजोरी में 3,94, 869 रुपये निर्गत किया गया था. वर्ष 2012-13 में मवि दुधानी माधोपुर में 7,80,000 रुपये, मवि दुधानी माधोपुर में 5,45, 000 रुपये व उप्रावि रामपुर माधोपुर में 5,45,000 रुपये निर्गत किया गया है. कुंडहित प्रखंड के उप्रावि भुईयांपाड़ा में 132000 रुपये का कार्य लंबित है. पत्र में कहा है कि वर्ष 2012-13 में सहायक शिक्षक रवीन्द्र मुर्मू द्वारा कार्य को लंबित रखा गया है. डीएसई ने कहा कि कुंडहित बीइइओ को निर्देश दिया है कि जेई व लेखापाल के अनुसार उक्त राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में पड़ी हुई है. कहा एक सप्ताह के अंदर उक्त राशि ब्याज सहित वसूली करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के खाते में वापस करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें