जामताड़ा. सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक्स मीट 2024 (देवघर जोन) का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. इसका नेतृत्व एडवर्ड्स इंग्लिश स्कूल ने किया. प्रतियोगिता में संथाल परगना के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसका उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश राजेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद हमें अनुशासन में रहना सिखाता है. विद्यार्थियों के लिए यह अति आवश्यक है. आयोजन में सेंट जोसेफ स्कूल जमुवा, सेंट जोसेफ स्कूल बी देवघर, कार्मेल स्कूल गिरिडीह, कार्मेल स्कूल मधुपुर, एडवर्ड्स इंग्लिश स्कूल जामताड़ा माउंट एसीसी स्कूल पोड़ैयाहाट के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एक दिवसीय एथलेटिक्स मीट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है