लक्ष्मी नारायण की महिमा का किया गया वर्णन
नगर के छाताडंगाल शिवालय परिसर में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुक्रवार के दूसरे दिन भी जारी रहा.
मिहिजाम. नगर के छाताडंगाल शिवालय परिसर में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुक्रवार के दूसरे दिन भी जारी रहा. लक्ष्मी नारायण भागवत महायज्ञ में भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. पूजा अर्चना के बाद संध्या में प्रवचन हुआ. इसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. अयोध्या के संत श्री तुलसी दास शास्त्री ने भागवत कथा के अपने प्रवचन में लक्ष्मी नारायण की महिमा का वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु आनंदित व भाव विभोर हुए. मौके पर आयोजन समिति के लखन रजक, सुरेश राय, मृदुल दास, विजय चौधरी, गणेश पासवान, अजय सिंह, अशोक साव, कृष्णा गुप्ता, काजू शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है