चित्तरंजन देशबंधु विद्यालय का मना 72वां वार्षिकोत्सव
चित्तरंजन देशबंधु विद्यालय (बालक) का 72वां वर्षिकोत्सव मनाया गया.
मिहिजाम. चित्तरंजन देशबंधु विद्यालय (बालक) का 72वां वर्षिकोत्सव मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि चिरेका उपमहाप्रबंधक सह कार्यकारी अधिकारी उत्तम कुमार माइति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूली छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किया. नशा मुक्ति के लिए नाटक की प्रस्तुति, पेड़ों की रक्षा पर प्रस्तुति, चंद्रयान की सफलता पर आधारित प्रस्तुति न केवल शिक्षावर्द्धक, बल्कि अत्यंत मनोरंजक भी था. प्राथमिक कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य काबिले तारीफ था. प्राचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. उपमहाप्रबंधक ने छात्रों, शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया. अंत में उपमहाप्रबंधक ने अपने आशीर्वचन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है