नाला. श्रावणी मेला उत्सव को लेकर नाला क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह जोरों पर है. सावन की पहली सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध देवालय देवलेश्वर मंदिर, मोहजोड़ी गिरिधारी मंदिर स्थित शिवालय, कर्दमेश्वर, कालींजर, भक्तेश्वर, महेशमुंडा, कुमीरदहा, देवली स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की. भक्तों ने बाबा मंदिर परिक्रमा करते हुए पारिवारिक सुख, शांति और समृद्धि की मन्नतें की. हर हर महादेव के ध्वनि से गूंज उठा शिवालय फतेहपुर. सावन की पहली सोमवारी में शिव भक्तों का समर्पण भाव और भक्ति का अद्भुत संगम फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में देखने को मिला. फतेहपुर के मुरीडीह स्थित शिव मंदिर के अलावा हटिया स्थित शिव मंदिर, नंदी धाम, ठाकुर बाड़ी सहित अन्य शिवालयों में अहले सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान भक्तों ने बाबा मंदिर परिक्रमा करते हुए पारिवारिक सुख, शांति और समृद्धि की मन्नतें मांगी. श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के मंगल ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है