फतेहपुर. सावन पूर्णिमा के अवसर पर फतेहपुर स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. हर हर महादेव के मंगल ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा पर ताराबाद स्थित शीला नदी से काफी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर पैदल यात्रा कर शिवालयों में पहुंचे. बोल बम का जयकारा लगाते, झूमते नाचते शिवालयों में बाबा का जलाभिषेक किया. क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में जुटी भीड़ जामताड़ा. सावन की अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा पर शहर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इसे लेकर काफी चहल पहल देखी गयी. पांचवीं सोमवारी को शिवालयों में काफी संख्या में शिवभक्तों का जुटान हुआ. शुभ संयोग है कि एक ही दिन में सोमवारी और राखी पूर्णिमा है. इसीलिए इस दिन पूजा को महत्वपूर्ण माना जाता है. भगवान शिव को जल चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है