श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर नदी में लगायी डुबकी

नारायणपुर प्रखंड के करमदहा बराकर नदी तट पर लोगों ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर आस्था की डुबकी लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:12 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के करमदहा बराकर नदी तट पर लोगों ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर आस्था की डुबकी लगायी. इसके बाद करमदहा स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. मकर संक्रांति पर दान-पुण्य किया. मकर संक्रांति पर प्रतिवर्ष दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में 15 दिवसीय मेला का आयोजन होता है. बुधवार से मेले का शुभारंभ हो जायेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मेले का शुभारंभ करेंगे. वहीं मेले में बच्चों के खेल तमाशा के साधनों के अलावा लोहे से बनी वस्तुओं की दुकानें सज गयी है. क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होने के कारण लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं इस बार मेले की नीलामी 59 लाख 1000 में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version