मिहिजाम. नगर के छाताडंगाल में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. भक्तों ने कथावाचक व्यास पंडित तुलसी राम शास्त्री एवं यज्ञाचार्य पंडित शिवराम शास्त्री के भागवत प्रवचन का लाभ उठाया. मौके पर संगीतकार शिव दीवाकर दुबे, संदीप मिश्रा व विनोद ने अपने संगीत से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भागवत कथा में छाताडंगाल के श्रद्धालु शामिल होकर धार्मिक उत्सव का आनंद ले रहे हैं. इसमें महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में पुरुष व बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है