श्रद्धालुओं ने पहली सोमवारी पर की भोलेनाथ की पूजा
श्रावण मास की पहली सोमवारी को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. दूध, जल, धतूरा अर्पित कर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना की.
मिहिजाम. श्रावण मास की पहली सोमवारी को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. दूध, जल, धतूरा अर्पित कर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना की. नगर के स्टेशन रोड शिवालय हटिया के मधु मंदिर कानगोई स्थित शिव मंदिर, रेल फाटक हनुमान मंदिर छाताडंगाल शिव मंदिर चित्तरंजन के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था. सतसाल से पैदल चलकर किया जलार्पण बिंदापाथर. सावन की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में जल अर्पण के लिए कांवरियों की भीड़ जमने लगी है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गेड़िया स्थित कालिंजर धाम, बिंदापाथर, पालाजोरी बस्ती, श्रीपुर, नीलकंठपुर, मोहनपुर, गेड़िया, सुसुनिया, मुरहम आदि शिवालयों में लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण किया. बिंदापाथर के बच्चों की टोली ने अजय नदी के सतसाल घाट से कांवर में जल भरकर करीब 12 कमी पैदल चलकर शिवालय में बाबा पर जलार्पण किया. बच्चे बोल बम, हर हर महादेव, जय भोलेेनाथ आदि जयकारे लगाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है