श्रद्धालुओं ने की मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना
मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर परिसर के अलावा विभिन्न गांवों में शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की गयी.
नाला. प्रखंड क्षेत्र के मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर परिसर के अलावा विभिन्न गांवों में शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर व्रतियों ने निर्जला उपवास में रहकर नियम, निष्ठा के साथ मां की पूजा की. व्रतियों ने तेरह प्रकार के फल, तेरह प्रकार के मिष्टान्न एवं नैवेद्य के साथ पूजा अर्चना कर सदा सुहागिन रहने, घर परिवार सुख समृद्धि से भरा रहने तथा सभी सदस्यों को विपत्ति में रक्षा करने के साथ-साथ धन, आयु, यश की मन्नतें मांगी. पुजारी संतोष झा द्वारा विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करायी गयी. पूजा समाप्ति के बाद व्रतियों ने अपने सुहाग के लिए एक दूसरे की बांहों में रक्षा सूत्र बांधा एवं मां का प्रसादी सिंदूर मांग में भरा. अपने अपने घरों में सभी सदस्यों की बांहों में रक्षा सूत्र भी बांधे. श्रद्धालुओं ने मां विपदतारिणी की पूजा के पश्चात मंदिर परिसर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर में माथा टेक कर मन्नतें की. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण दिनभर भक्तिमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है