1.65 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि की दवा : एमओआइसी
एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार कहा कि 19 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा.
जामताड़ा. एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार कहा कि 19 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान जामताड़ा सदर एवं करमाटांड प्रखंड के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों, सहियाओं व सेविकाओं की ओर से कृमि की दवा एल्वेंडाजोल की दवा खिलाई जायेगी. इसमें एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लगभग एक लाख 65 हजार बच्चों एवं किशोर, किशोरियों को कृमि की दवा खिलायी जायेगी. छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप राउंड 26 अप्रैल को खिलायी जायेगी. एमओआइसी ने कहा कि कृमि से बच्चों को कई तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कृमि पोषण तत्वों के अवशोषण में अवरोध पैदा करता है जिसके कारण बच्चे में एनीमिया, कुपोषण, मानसिक एवं शारीरिक विकास नहीं हो पाता है. कृमि की दवा ऐसे बच्चों को नहीं खिलाई जाएगी जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या उनका बुखार है. मौके पर प्रोग्राम मैनेजर रणधीर शर्मा आदि थे.