जिले भर में 4.19 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी कृमिनाशक दवा : सीएस

जिले भर में 19 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:59 PM

जामताड़ा. जिले भर में 19 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय तंबाजोड़ से किया जायेगा. सभी प्रखंडों में कृमि की दवा वितरण के लिए टीम बनायी गयी है. कहा कि झारखंड में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों. युवाओं व किशोरों कृमि का संक्रमण 44 प्रतिशत है. इसके कारण राज्य में कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. राज्य का लक्ष्य है कि कृमि संक्रमण से राज्य को मुक्त करना तथा एनीमिया की रोकथाम करना है. मॉप-अप राउंड 26 अप्रैल को किया जाना है. जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कृमि मुक्ति किया जायेगा. बीमारी के कारण जिन बच्चों को 19 अप्रैल को कृमि की दवा नहीं खिलाई जा सकी तो उन्हें 26 अप्रैल को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जायेगी. जिला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से पांच वर्ष के कुल 1,19,866 बच्चों एवं स्कूलों में छह से 19 साल तक के कुल 3,00,120 बच्चों को दवा खिलाने लक्ष्य निर्धारित है. इस प्रकार जिले में कुल लक्ष्य 4,19,986 को कृमिनाशक दवा खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है. सीएस ने कहा कि कृमि नियंत्रण की दवा सभी के लिए सुरक्षित है. किसी भी तरह की प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने 104 (स्वास्थ्य हेल्प लाइन सेवा) तथा 108 एंबुलेंस के साथ-साथ सभी प्रखंडों में आपातकालीन चिकित्सा टीम भी तैयार रखा है.

Next Article

Exit mobile version