14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरलीपहाड़ी क्षेत्र में बारिश के अभाव में धनरोपनी प्रभावित

एक बार मानसून के दगाबाजी से किसान परेशान हैं. क्योंकि बारिश नहीं होने के कारण धान रोपाई प्रभावित हो रहा है.

मुरलीपहाड़ी. क्षेत्र में फिर एक बार मानसून के दगाबाजी से किसान परेशान हैं. क्योंकि बारिश नहीं होने के कारण धान रोपाई प्रभावित हो रहा है. इससे किसान बहुत चिंतित हैं. किसानों का मानना है कि बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेत सूखे पड़े हैं और धान की फसल ऐसी फसल है, जिसको सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है. इस बार शुरुआती दौर में मानसून अच्छा दिखा और बारिश देखकर किसान धान का बीज तैयार कर लिए हैं. अब तो कई अलग-अलग प्रजातियों के नये धान का बीज भी बाजार में आ गये, लेकिन नयी प्रजातियों के धान वाले बीच तैयार करने के बाद अभी भी बहुत कम लोग इसे पसंद करते हैं बारिश की कमी के कारण किसान बीज तैयार करने के बाद भी धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं और जो धान रोपाई हो गयी है वह धान वर्तमान बारिश से जिंदा है. निचली खेत में तो रोपाई हो गयी है, लेकिन ऊपरी हिस्से के खेत में पानी नहीं रहने से रोपाई बाधित है. किसान सत्यनारायण तिवारी, अशोक ओझा, धीरज मिश्रा, गोपाल रवानी, जागो रवानी, कृष्ण किशोर तिवारी, जगन्नाथ तिवारी, कमलेश तिवारी, विनय ओझा, रणजीत सिंह आदि किसानों का कहना है कि हम लोगों का मुख्य खेती धान है. धान की खेती पर ही किसान निर्भर है. शुरुआती दौर में मौसम ठीक ही था और उम्मीद थी कि बीज डालने के बाद इस वर्ष खेती ठीक से होगी. किसानों ने जुताई कुड़ाई कर बीज को तैयार किया. किसान हर रोज अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें