चिरेका के आवासों में बिजली नहीं रहने को लेकर दिया धरना
रेलनगरी चित्तरंजन के आवासों में लोगों को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ा है.
मिहिजाम. तेज आंधी-पानी के कारण रेलनगरी चित्तरंजन के आवासों में लोगों को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ा है. सोमवार को चिरेका इंटक की ओर से वर्कर्स ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद इंटक के सदस्यों ने महासचिव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में चिरेका अधिकारी से मुलाकात की. मुख्य बिजली अभियंता के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में चिरेका के बिजली विभाग में मेंटेनेंस कार्य को लेकर रिक्त पदों को अविलंब भरने, अनियमित बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने, बरसात से पूर्व पेड़ों को छंटाई करने की मांग की गयी है. इंटक महासचिव ने बताया कि नगर के रेल आवासों में पानी और बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बाधित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है