टास्क फोर्स की बैठक में डायरिया नियंत्रण पर हुआ विमर्श

एमओआइसी डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि डायरिया नियंत्रण पखवारा एक जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:07 PM

कुंडहित. डायरिया नियंत्रण पखवारा को लेकर प्रखंड कार्यालय में टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की. बैठक में एमओआइसी डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि डायरिया नियंत्रण पखवारा एक जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा. इसमें डायरिया से ग्रसित बच्चों एवं युवतियों को ओआरएस का घोल एवं जिंक टेबलेट दिया जायेगा. अगर कोई बच्चा एक से दो साल का है उनको जिंक टैबलेट का आधा खिलाना है. दो साल से अधिक है तो एक टैबलेट 14 दिनों तक खिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिनको कमजोरी महसूस हो रहा हो उन लोगों को ओआरएस दिया जायेगा. विटामिन ए सॉल्यूशन पर चर्चा करते हुए कहा कि नौ माह से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दिया जायेगा. यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा. मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा, बीपीएम अरविंद कुमार व एमडी हबीब, जेएसएलपीएस के बीपीएम सूर्यदेव कुमार, महिला पर्यवेक्षिका गीता देवी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version