दीदियों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
सखी मंडल की दीदियों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
जामताड़ा. जिले के नाला, कुंडहित और फतेहपुर प्रखंड अंर्तगत धोबना, पहाड़पुर, कुलडंगाल, बामुनडीहा, तुलसीचक, केराबानी गांव में सखी मंडल की दीदियों ने स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. सखी मंडल की दीदी ने पोस्टर-बैनर के साथ अपने-अपने गांव टोला में घूम घूमकर एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया. कहा कि इसमें क्या गरीब, क्या अमीर, क्या ऊंच-नीच सब को दरकिनार कर सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच भी सभी सखी मंडल की दीदियां घर से निकल कर रैलियां की. वोटर कार्ड, वोटर लिस्ट की त्रुटियों में सुधार से संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर और बीएलओ से संपर्क करने का आग्रह किया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है