दीदियों ने रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक
सखी मंडल की दीदियों ने मतदताओं को किया जागरूक
फोटो – 18 रंगोली बनातीं सखी मंडल की दीदीयां. जामताड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के लिए पलाश (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी) के सखी मंडल की दीदियों ने बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में गुरुवार को नाला प्रखंड के पाकुड़िया, लखियाबाद, जामदेही गांव में दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक किया. शपथ, स्लोगन, जागरुकता रैली, चौपाल, घर-घर भ्रमण कर चुनाव के महत्व, चुनाव की तिथि की जानकारी दी. मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली आदि के माध्यम से ग्रामीणों को वोट देने के लिए अपील की. साथ बैठक कर स्वीप संबंधी जानकारियों को साझा करने के लिए 15 मिनट का सेशन चलाया. इसमें मतदाता जागरुकता और मतदान को लेकर चर्चा की. मतदान के महत्व को बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है