प्राचार्य ने कक्षा में अनुशासन बनाये रखने की दी सलाह
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने सभी कक्षाओं के मॉनिटर के साथ बैठक की.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने सभी कक्षाओं के मॉनिटर के साथ बैठक की. उन्होंने कक्षा में शिक्षण संबंधी विवरण पर चर्चा की. साथ ही अनुशासनहीनता वाली गतिविधियों का जायजा लिया और कक्षा में आनुशासन बनाये रखने की सलाह दी. वहीं कक्षा में अध्यापन कार्य सुचारू व सुगमता के जारी रखने, पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने, नियमित रूप से कक्षा एवं गृहकार्य का निरीक्षण करने आदि की बातें कही. कक्षा में विद्यार्थियों के आचरण पर विशेष ध्यान दिया. प्राचार्य ने मॉनिटरों से कहा कि वे कक्षा में अव्यवस्था पैदा करने वाले विद्यार्थियों का नाम उन तक पहुंचाएं. साथ ही किसी भी विषय को समझने में कठिनाई हो रही हो तो संबंधित शिक्षक से बातें करें. यदि निदान नहीं हो पाता है तो आप शैक्षणिक प्रभारी से बातें करें. फिर भी संतुष्टि न हो तो समस्या से मुझे अवगत करायें. बैठक में समय-सारणी प्रभारी भोला महतो, अनुशासन प्रभारी देवनारायण चौधरी, कैशर जमील हाशमी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है