फतेहपुर. प्रखंड मुख्यालय के हटिया-बाजार सड़क में जल निकासी की सुविधा नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. यहां सड़क पर गंदगी का अंबार है. लोगों के शिकायत के बावजूद नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. इस कारण लगभग हजारों की आबादी सड़क से जाने को मजबूर है. पूर्व में समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया था, जिसके बाद मुख्य सड़क पर गंदा पानी बहना बंद हो गया था. फतेहपुर में आबादी लगभग 5 हजार अधिक है. यह आबादी यहां गंदगी के बीच आने-जाने को मजबूर हैं. यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का निकला गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. मजबूरी में लोग गंदा पानी से होकर मंदिर तक ही आते-जाते हैं. घरों से निकलने वाले लोगों के कपड़े में कीचड़ लग रहा है. कई बार लोग कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत करें तो किससे करें. कोई हमारी समस्या पर ध्यान देने वाला नहीं है. लगभग 40 घरों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है