जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के चिह्नितिकरण कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन, डीइओ, डीएसइ, बीइइओ, बीपीओ को कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए तिथिवार कैंप का आयोजन किया जायेगा. चार जुलाई को करमाटांड प्रखंड संसाधन केंद्र, पांच जुलाई को नारायणपुर प्रखंड संसाधन केंद्र, छह जुलाई को जामताड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र, आठ जुलाई को फतेहपुर प्रखंड संसाधन केंद्र, नौ जुलाई को नाला प्रखंड संसाधन केंद्र, 10 जुलाई को कुंडहित प्रखंड संसाधन केंद्र में कैंप लगाये जायेंगे. कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीएसइ राजेश पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है