दिव्यांग व 80 प्लस के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान
फतेहपुर प्रखंड में मतदान कर्मियों की टीम ने दिव्यांग व 80 प्लस के मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया.
फतेहपुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नाला विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड में मतदान कर्मियों की टीम ने दिव्यांग व 80 प्लस के मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया. बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ हिम्मत लाल महतो, बीपीआरओ हरिपद रुईदास की उपस्थिति में मतदान कर्मियों की टीम ने विभिन्न गांवों में कुल 16 बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराया. ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह ने मौके पर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. फतेहपुर में 16 व नाला प्रखंड में 43 दिव्यांग सहित 80 प्लस मतदाताओं का मतदान कराया गया. बीडीओ ने मतदाताओं से कहा कि अपने मत का उपयोग अवश्य करें. भयमुक्त वातावरण में मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है