दिव्यांग मतदाता ने होम वोटिंग कर जाहिर की खुशी
नारायणपुर बाजार के पूरन मंडल दिव्यांग ने होम वोटिंग की. इसके बाद उसके चेहरे पर गर्व और खुशी देखने को मिला
नारायणपुर. लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. इस महापर्व में हर कोई अपनी सहभागिता चाहता है. कुछ ऐसे भी मतदाता थे जो शारीरिक अस्वस्थता के कारण मतदान से वंचित रह जाते थे. इसका मलाल उनको रहता था, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग कराने का निर्णय लिया. वैसे लोगों के चेहरे पर मतदान के बाद जो संतुष्टि और मुस्कान आती है वह साफ देखने को मिला. मंगलवार को नारायणपुर बाजार के पूरन मंडल दिव्यांग ने होम वोटिंग की. इसके बाद उसके चेहरे पर गर्व और खुशी देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है