मां चंचला महोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा

शहर के बिहारी पाड़ा में मां चंचला का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को महोत्सव समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:43 PM

जामताड़ा. शहर के बिहारी पाड़ा में मां चंचला का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को महोत्सव समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर 16 जनवरी से शुरू होने वाले इस महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी को मां चंचला की भव्य कलश शोभा यात्रा से होगी. इसके बाद 17 और 18 जनवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा. पूजन सामग्री, कलश सजावट, मंदिर की साज-सज्जा, माता की बेदी की तैयारी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मां चंचला का यह त्रिदिवसीय महोत्सव हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का प्रतीक है. इसकी सफलता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. हमें अपनी पूरी मेहनत और श्रद्धा के साथ इस आयोजन को यादगार बनाना है. महोत्सव समिति के अन्य सदस्यों और स्वयंसेवकों ने भी महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version