जामताड़ा. बाल कल्याण समिति कार्यालय में केस प्रबंधन को लेकर बैठक हुई. मिरेकल्स फाउंडेशन इंडिया के प्रतिनिधि अमर जोशी ने चाइल्ड हेल्प लाइन प्रतिनिधियों काे जागरूक किया. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ऋतेश चंद्र ने कहा कि यह बैठक एसआइआर व आइसीपी में स्पष्टता और आप में दक्षता लाने के उद्देश्य से रखी गयी है, जिसमें समन्वय और पारदर्शिता अपेक्षित है. मौके पर समिति सदस्य धर्मशीला प्रसाद ने सीएचएल कर्मियों की ओर से भेजे गये एसआइआर में आ रही त्रुटियों को पूर्व के एसआइआर का सापेक्ष दिखलाया और सुधार लाने की बात कही. सदस्य मनोरंजन कुंवर, ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने में सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर सदस्य विमलेंदु विश्वास, सीएचएल समन्वयक मनीषा देवी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है