शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने पर किया गया विमर्श

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त तैयारियों को लेकर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:24 PM
an image

जामताड़ा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त तैयारियों को लेकर बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने प्रगति, वाहन टैगिंग, मतदान केंद्रों, केंद्रीय एवं जिला सुरक्षा बलों के आवासन स्थल में मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने एसपी एहतेशाम वकारिब सहित सभी वरीय अधिकारियों के साथ भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने के विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया. डीसी ने कहा कि आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यों एवं दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करना है, जो भी कार्य लंबित हैं उसे अविलंब पूर्ण करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए वाहन टैगिंग से संबंधित अद्यतन जानकारी ली. इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि वाहनों से आने जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक लाने एवं ले जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव की तिथि नजदीक आ गयी है. ऐसे में जो भी कार्य अपूर्ण हैं उसे जल्द पूर्ण करें. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुरक्षा बलों के आवासन के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बताया गया कि मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया गया है. इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदादिकारियों को इस आशय का प्रमाण-पत्र देने का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई कमी है तो उसे अविलंब दुरुस्त करते हुए प्रमाण-पत्र दें. वहीं उन्होंने मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियों के सुगम परिवहन के लिए सड़कों में बने गड्ढों को स्टोन डस्ट से भरने का निर्देश दिया. मतगणना केंद्र के सामने 02 वाहन पड़ाव स्थल बनाने को कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version