संगोष्ठी में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन पर हुई चर्चा

नारायणपुर प्लस टू विद्यालय में सोमवार को प्राचार्य छक्कू चंद्र दास के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:22 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्लस टू विद्यालय में सोमवार को प्राचार्य छक्कू चंद्र दास के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी हुई. विद्यालय संचालन संबंधी चर्चा, शत प्रतिशत नामांकन, प्रत्येक दिन विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, बाल विवाह रोकथाम एवं बाल मजदूरी नहीं करवाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर शिक्षक नंदन झा, प्रवीण कुमार मंड़ल, अंजर हसन, अन्नू कुमारी, टुकलाल रविदास आदि थे. छात्राओं की उपस्थित और रेल प्रोजेक्ट पर हुआ विमर्श जामताड़ा. कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार को शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष संजोती हेंब्रम ने की. बैठक में छात्राओं की उपस्थित और रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. हर्ष जोहार कार्यक्रम से संबंधित स्तरीय सेल गतिविधियां, माइंडफूलनेस स्टोरी टेलिंग और सिल गेम्स सत्र अभिभावकों के साथ आयोजित की गयी. वहीं छठी कक्षा की छात्राओं का स्वागत किया गया. मौके पर विद्यालय के वार्डन निधि स्वरूप, सीआरपी रंजीत कुमार सिन्हा, संध्या कुमारी, हीना कुमारी, काजोल मरांडी, मंजुला मुर्मू, पूजा कुमारी, प्रियंका यादव, अंजु कुमारी आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version