सामुदायिक पुलिसिंग में सुरक्षा को लेकर की गयी चर्चा

आगैया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. उद्देश्य स्थानीय समुदायों के साथ पुलिस के संबंधों को मजबूत करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:01 PM
an image

फतेहपु. आगैया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. उद्देश्य स्थानीय समुदायों के साथ पुलिस के संबंधों को मजबूत करना है. इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के बीच संवाद हुआ. इसमें सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गयी. एएसआइ संतोष गोस्वामी ने आगैया गांव पहुंचकर लोगों के साथ बैठकर बातचीत की. कहा कि छोटे-छोटे मामले को लेकर लोग थाना पहुंच जाते हैं. ऐसा ना हो इसलिए सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया है. ऐसे मामलों का निपटारा गांव में ही पंचायती बुलाकर करना चाहिए. एएसआइ ने कहा हमलोग आपकी समस्या को यहां सुनेंगे और उसका निदान करने की कोशिश करेंगे. लोगों को साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया गया. लोगों से कहा कि अगर आपके पास कोई आपको बैंक अधिकारी या अन्य कुछ बोलकर मोबाइल में कॉल कर लालच दे सकता है. उस लालच में आपको नहीं पड़ना है. उस कॉल की जानकारी स्थानीय थाने को दे सकते हैं. उन्होंने घरेलू हिंसा, महिला हिंसा, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लोगों को बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूक किया. मौके पर महिलाएं, बुद्धिजीवि, शिक्षित युवक एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version