मां चंचला महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मां चंचला का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव ऐतिहासिक बनाने को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:53 PM

विद्यासागर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मां चंचला का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव ऐतिहासिक बनाने को बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य समेत प्रबुद्धजनों ने भाग लिया. मां चंचला वार्षिक महोत्सव 16, 17 और 18 जनवरी को मनाये जाने की तैयारियों पर चर्चा की गयी. सभी ने मां चंचला वार्षिक महोत्सव भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. वीरेंद्र मंडल ने कहा जामताड़ा की कुलदेवी मां चंचला की कृपा से महोत्सव में सभी वर्गों के लोगों के साथ-साथ हमारे शिक्षा संस्थान भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. सभी शिक्षण संस्थानों को 16 जनवरी को आयोजित कलश शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रण के साथ-साथ कलश कूपन उपलब्ध कराया जाता है. मौके पर जिप प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, रामरतन मंडल, श्यामसुंदर मंडल, धनंजय मंडल, राजेंद्र मंडल, वासुदेव मंडल, अमित मंडल, सचिन रवानी, बलराम मंडल, कालू मंडल, डॉ योगेंद्र मंडल, बलवीर यादव, राजू मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version