जामताड़ा. जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल का कार्यकाल समाप्त हो गया. इस अवसर पर सदस्यों व कार्यालय कर्मियों ने उन्हें शॉल, बुके आदि देकर विदाई दी. बता दें कि अध्यक्ष पद का कार्यकाल चार वर्षाें का होता है. सुरेश चंद्र जायसवाल के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब जामताड़ा उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष पद रिक्त हो गया है. मौके पर सदस्य संचिता दां, रिजवानुल हक, प्रियनाथ मिश्रा, सरोज कुमार, विष्णु टुडू, विकास महतो, कवि राकेश, दीपक कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है