12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रखंडों में स्कूल कीट की खरीदारी नहीं पर जतायी गयी नराजगी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर बैठक हुई. डीसी ने अनामांकित बच्चों की 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज करने काे कहा. कहा कि प्रायः देखने को मिलता है कि कम उम्र में बालिकाओं की शादी हो जाने से बच्चियां विद्यालय छोड़ देतीं है. ऐसे में संभावित बालिकाओं को चिह्नित किए जाने के आवश्यकता है. उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया. विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे-बच्चियों के बैंक खाता खोलने संबंधी जानकारी ली. बताया गया कि कुल 137723 में से 107113 बच्चों का बैंक खाता खुल चुका है, जबकि 30610 बच्चों का बैंक खाता अभी भी नहीं खुल पाया है. डीसी ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वैसे बच्चों को चिह्नित करते हुए नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. इस संबंध में कठिनाई होने पर एलडीएम से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें. स्कूल किट के क्रय की जानकारी ली, उन्होंने चार प्रखंडों में अब तक किट के क्रय नहीं किए जाने पर नाराजगी जतायी. 15 सितंबर तक सभी विद्यालयों में स्कूल किट का वितरण कर प्रतिवेदन देने को कहा. वहीं आरटीइ के तहत जिले के 09 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में लक्ष्य 76 के विरुद्ध 48 छात्र छात्राओं का नामांकन कराया गया है. शेष सीटों पर 30 सितंबर से पूर्व शत प्रतिशत नामांकन करवाने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर डीइओ सहित सभी बीइइओ एवं कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें