टेलीकॉम कंपनियों के खराब नेटवर्क पर जतायी गयी नाराजगी

समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति (डीटीसी) की बैठक डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:58 PM

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति (डीटीसी) की बैठक डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर डीसी ने टेलीकॉम से संबंधित अब तक प्राप्त आवेदनों एवं कृत कार्रवाई की समीक्षा की. टेलीकॉम से संबंधित लंबित आवेदनों की जांच करते हुए अपने लॉगइन में जाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निष्पादन करने का निर्देश दिया, ताकि समय पर मोबाइल टॉवरों का अधिष्ठापन किया जा सके. डीसी ने टॉवर अधिष्ठापन करने के लिए क्षेत्र की व्यवहार्यता का सत्यापन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. डीसी ने जिले में सभी टेलीकॉम कंपनियों को खराब नेटवर्क क्वालिटी, स्लो इंटरनेट को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें सुधार लाने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधियों को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में सभी सर्विस प्रोवाइडरों का सेवा खराब है, जिसमें एयरटेल का स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. इसका नेटवर्क नहीं रहता है. साथ ही जियो एवं बीएसएनल की भी स्थिति खराब है. खराब इंटरनेट नेटवर्क के कारण जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं सरकारी कार्यों के संपादन में भी बाधा उत्पन्न होती है. सभी कंपनियां इसे गंभीरता पूर्वक लें और सुधार के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें. डीसी ने शेडो एरिया जहां नेटवर्क की सुविधा नहीं है वहां प्राथमिकता के आधार पर टावर लगाने को कहा. मौके पर एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version