कुंडहित लैंप्स से धान के बीज का वितरण शुरू
सहकारिता विभाग की ओर से लैंप्स के माध्यम से किसानों के बीच धान के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है.
कुंडहित. सहकारिता विभाग की ओर से लैंप्स के माध्यम से किसानों के बीच धान के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है. बाबूपुर, धेनुकडीह, कुंडहित आदि स्थानों पर धान के बीच का वितरण किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है. बाबूपुर लैंप्स के अध्यक्ष मंटू किस्कू ने बताया कि 60 क्विंटल धान का बीज मुहैया कराया गया है. एमटीयू-7029 किस्म के धान का यह बीज 30 किलो के पैकिंग में उपलब्ध है, जिसे किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर 50 फीसदी अनुदानित दर पर प्राप्त कर सकते हैं. नगरी लैंप्स से भी बीच का वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है