Loading election data...

जिला प्रशासन ने सात विकेट से जीते मैच, डीडीसी बने मैन ऑफ द मैच

गांधी मैदान में जिला प्रशासन बनाम मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:13 PM

जामताड़ा. स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता के तहत गांधी मैदान में जिला प्रशासन बनाम मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया. डीसी कुमुद सहाय ने मैच का औपचारिक शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके उपरांत उन्होंने टाॅस किया. टाॅस जीतकर मीडिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी की. जिला प्रशासन ने डीडीसी निरंजन कुमार की कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया, जिला प्रशासन सात विकेट से मैच में जीत लिया. डीडीसी निरंजन कुमार मैन ऑफ द मैच बने. डीसी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए सभी के खेल को सराहा. कहा कि सभी ने बहुत अच्छा मैच खेला. फैंसी क्रिकेट मैच आयोजन के पीछे का मुख्य मकसद यही है कि जामताड़ावासी सजग एवं जागरूक होकर अपने-अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें. जिला प्रशासन की ओर से सुगमतापूर्वक मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है. सभी बूथों में रैंप, शौचालय, वॉलेंटियर्स आदि सुलभ कराया गया. परिवार संग जाकर वोट करें एवं सेल्फी लें. बेस्ट सेल्फी को पुरस्कृत भी करेंगे. उन्होंने सभी अधिकारियों व खिलाड़ियों को निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाता शपथ का प्रतिज्ञा दिलवायी. मौके पर डीटीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीआइओ संतोष कुमार घोष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version